ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय चोपन रोड स्थित हेलो स्कूल आफ एक्सीलेंस में क्रिसमस डे शनिवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ धूम धाम से मनाया गया।बच्चो ने सेन्टा क्लाज की वेशभूषा में नाटक, नृत्य, गीत-गायन, सेन्टा बाल मेकिंग,ट्री सज्जा आदि गतिविधियो को पेश कर अपनी प्रतिभा दिखाई।प्रभू यीशू के जन्म से संबंधित कई नाटक बच्चों ने प्रस्तुत किए।सेंटा क्लाज के रूप में सजे छोटे-छोटे बच्चों ने सभी का मन मोहा।बच्चो ने मैरी क्रिसमस गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर शमा बाधं दिया।वहीं बच्चों ने गीत व कविताए सुना कर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।प्रधानाचार्य नाहिद खान ने बच्चों को प्रभू यीशु के जन्म से जुड़े कई रोचक प्रसंगों को सुनाया।प्रभू यीशू ने जीवन पर्यंत मानवता की शिक्षा दी।मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया।ऐसे प्रभू से हर किसी को शिक्षा लेनी चाहिए।सेंटा क्लाज के स्वरूपों में सजे बच्चों ने क्लास रूम में साथियों को टॉफी व अन्य उपहार भेंट किये।विद्यालय प्रांगण में विशाल क्रिसमस ट्री सजाया गया।इस अवसर पर शिक्षिका बाबी राय, अलका अग्रवाल. इसरत, पूनम गुप्ता, सादिया, लुबना आदि मौजूद रहे।