चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। विकास खंड चोपन के ग्राम पंचायत सिंदूरिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अगहन मास में शुक्रवार की सायं विधि विधान से मुकुट का पूजन अर्चन कर सप्त दिवसीय रामलीला का शुभारंभ किया गया।इसके पूर्व शुक्रवार को तीन बजे से संगीत मय रामायण गायन का आयोजन किया गया जहां परगना अगोरी के जाने-माने कलाकार राजू तिवारी, मनोज चौबे, राकेश तिवारी, शर्मा तिवारी आदि ने अपने गायन और वादन से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया।रामायण गायन के पश्चात पं इश्वरी नारायण तिवारी, महंत पं मूरली तिवारी एवं पं विजया तिवारी द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार कर मुकुट का पूजा करवाया गया।गौरतलब है कि सिंदुरिया ग्राम पंचायत की यह रामलीला विगत सौ वर्ष पूर्व से लगातार होती चली आ रही है जहां रामलीला के सभी पात्र पाण्डेय परिवार से ही संबंधित होते हैं बताया गया कि यह एक सौ पांचवा वर्ष है रामलीला के आयोजन का।वहीं व्यास का कार्य महंथ पं मूरली तिवारी जी का परिवार शुरू से कर रहा है जो आज तक चलता आ रहा है।मुकुट पूजा के दौरान रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेश पाण्डेय, हनुमान प्रसाद पाण्डेय, प्रेमनाथ पाण्डेय, राम-जानकी पाण्डेय,उदय नारायण पांडेय, वीरेंद्र पांडे, पूर्व प्रधान राम नारायण पांडेय, अवधेश नारायण पांडेय, प्रेम शंकर पांडेय, विजय पाण्डेय, नरसिंह तिवारी, विद्याशंकर पाण्डेय, गोविंद राम चौबे, अशोक मिश्रा, हृदय पांडे, आदित्य नारायण पांडे, राधारमण पाण्डेय, कृपा शंकर पांडेय, विशाल पांडेय सहित भारी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।