बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन एनटीपीसी रिहंदनगर के मुख्य महाप्रबंधक पंकज मेदिरत्ता ने फीता काटकर किया।एनसीसी के कमांडर दुर्गा ने अपने कैडेट तनुजा, प्रज्ञा, प्रभाकर आदि के साथ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को सलामी देते हुए उनकी आगवानी की।इस अवसर पर युवराज, साहिल यादव, आदित्य यादव आदि ने ड्रम बजाया।इसके साथ हीं विद्यार्थियों ने लयबद्ध गायत्री मंत्र एवं डीएवी गान का गायन किया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने ध्वज फहराने के उपरांत मशाल जलाकर डीएवी बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी मयंक गुप्ता एवं आयुष पांडे को प्रदान किया जिन्होंने मशाल के साथ दौड़ते हुए पूरे मैदान का चक्कर लगाया।इसके बाद जलेबी रेस एवं सौ मीटर दौड़ के विजेता पिहु, अपर्णा, आयुषी, प्रीति, बबिता, रिद्धी, आदित्य, उमेश, एवं ओम बाबू को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।मुख्य महाप्रबंधक पंकज मेदिरत्ता ने अपने संबोधन में बताया कि खेल से शरीर और मन दोनों स्वस्थ होता है।खेल सामूहिक सद्भाव एवं भाईचारे को बढ़ाता है।उन्होंने एनसीसी के कैडेट्स की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी से विद्यार्थियों में राष्ट्र सेवा एवं अनुशासन का भाव पैदा होगा तथा सशस्त्र बलों में शामिल होने की प्ररेणा भी जगेगी।इस अवसर पर विद्यालय के नामित अध्यक्ष महाप्रबंधक आर एन सिन्हा, एजीएम एच आर जाकिर खान, डीजीएम मनोज मनोरंजन, प्रबंधक राम लायक, डीएवी खड़िया की प्राचार्य संध्या पांडे, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य लालसा आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।