रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। उड़ीसा से पैदल चलकर अयोध्या जा रहे दो युवकों के नगर में पहुंचने पर स्थानीय हिंदूवादी संगठनों ने उनका स्वागत किया। राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में दोनों युवकों का स्वागत किया गया। उड़ीसा के बलागीर जिले के तितलागढ़ निवासी शीबा और पिंटू बीते 19 नवंबर को अपने घर से लगभग 1000 किलोमीटर दूर अयोध्या स्थित राम मंदिर के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं। बुधवार की शाम को यह दोनों युवा रेणुकूट नगर पहुंचे और यहां उन्होंने दिन भर विश्राम किया। उड़ीसा के बलागीर जनपद के तितलागढ़ निवासी शीबा उम्र 26 वर्ष और पिंटू उम्र 22 वर्ष बीते 19 नवंबर को अपने घर से भगवान रामलला के नए मंदिर में दर्शन के लिए निकल पड़े हैं, उनका कहना है कि उन्हें भगवान राम पर इतनी श्रद्धा है कि वह उनसे पैदल ही मिलने जा रहे हैं। उनका कहना है कि 15 जनवरी तक उनका लक्ष्य है कि वह राम मंदिर पहुंच जाए और वहां 7 दिनों तक रहकर मंदिर में सेवा का कार्य करेंगे। 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने के बाद वह अपने घर वापस चले जाएंगे। उनका कहना है कि वह प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर प्रतिदिन चल रहे हैं, रास्ते में पड़ने वाले मंदिर या फिर किसी के यहां रुक जाते हैं और रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह फिर अपने गंतव्य की ओर निकल पड़ते हैं। रास्ते में मिल रहे अपार सहयोग से वह अभिभूत है, उनका कहना है कि उन्हें अब तक किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई है जिससे उन्हें लग रहा है कि उन पर भगवान राम का आशीर्वाद पूरी तरह है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है और उनका यात्रा आसानी से पूरी हो रही है। उनका कहना है कि यह यात्रा उन्होंने अपने तितलागढ़ नगर निवासी बजरंग दल के जिला संयोजक राजेश कुमार पटनायक के प्रेरणा से शुरू की है और वह लगातार संपर्क में रहकर उन्हें इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। नगर के समाजसेवी गोपाल सिंह ने कहा कि दोनों युवा बहुत ही कठिन परिश्रम करके भगवान रामलला से मिलने जा रहे हैं, उन्होंने इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।