बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडहर गाँव के कम्पोजिट विद्यालय से बीते 16 दिसम्बर को किचन का ताला तोड़कर हजारों रुपये के बर्तन व चोरी हुए अन्य सामानों के साथ पुलिस ने शुक्रवार की सुबह चार आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर बैढन बाईपास से गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा में चालान कर दिया।जानकारी के अनुसार बीते 16 दिसम्बर को डोडहर कम्पोजिट विद्यालय का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने किचन में रखे भगौना, कोपर, बर्तन सहित एल्मुनियम के ढक्कन और हजारो रुपये के अन्य बर्तन चुरा ले गए थे।विद्यालय की ओर से मिली तहरीर पर केस दर्ज करने के उपरांत प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय द्वारा गठित टीम ने चोरों के खोजबीन में जुट गए थे।इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने बैढन बाईपास पहुँच कर देखा कि चार युवक खड़े हैं जो बस पकड़ कर कहीं जाने की फिराक में थे।पुलिस टीम को देखते ही चारों युवक भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पहले से सतर्क पुलिस जवानों ने दौड़ा कर उनको धर दबोचा। जमा तलाशी लेने पर चारों के पास काफी संख्या में एल्मुनियम के बड़े छोटे बर्तन और सामान मिलने पर पूछताछ के दौरान ऋषि कुमार पुत्र अत्रिकल निवासी डोडहर, काशी केवट पुत्र अवध बिहारी निवासी मोखना, उमेश बैगा पुत्र रामलखन बैगा निवासी बेलहवा टोला, विशाल बैगा पुत्र बीरबल बैगा निवासी डोडहर थाना बीजपुर ने अपना जुर्म कबूल लिया।पुलिस ने आरोपियों को थाने लाकर विधिक कार्रवाई के बाद चारो को धारा 457, 380 के तहत न्यायालय के लिए रवाना कर दिया गया।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव, कांस्टेबल अजय कुमार यादव, सिद्धार्थ मद्देशिया, मंगल प्रजापति, जितेंद्र पासवान व चालक रामशब्द यादव शामिल रहे।