बीजपुर (रामबली मिश्रा)
– मेधावी छात्र/छात्राओं को दिया गया मेरिटोरियस अवार्ड
बीजपुर। यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड (यूपीएल) रिहंद द्वारा “नैगम सामाजिक गतिविधियों” के अंतर्गत वर्ष 2023-24 का कार्यक्रम बुधवार को आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी एवं कंपोजिट विद्यालय बीजपुर पुनर्वास-प्रथम के परिसर मे आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत में विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।मुख्य अतिथि एस के दूबे (आर.एम.यूपीएल) एवं अधिकारीगण यूपीएल का स्वागत प्रधानाचार्य ताड़क नाथ दूबे, प्रधानाध्यापिका आशा रानी, कौशल्या देवी, सुमित्रा देवी एवं वरिष्ठ शिक्षकगणों द्वारा पुष्प भेंटकर व बैज अलंकृत कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपीएल के आवासीय प्रबंधक एस के दुबे ने अपने संबोधन में बताया कि यूपीएल के द्वारा सीएसआर के तहत आसपास के विद्यालयों में जरूरत के अनुसार बच्चों के लिए उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराई जाती है तथा कक्षा 5, 8, 10 एवं 12वीं की परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है।श्री दुबे ने कहा कि हमारी ओर से यह एक छोटा सा प्रयास है जिसे हम आगे भी करते रहेंगे।उन्होंने बच्चों को अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।जिससे देश और समाज का विकास हो सके।इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बहुत ही मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही मनोरंजन एवं उत्साहवर्धक रहा।इस अवसर पर यूपीएल द्वारा बच्चों को बैठने के लिए बेंच-डेस्क व ग्रीन बोर्ड प्रदान किया गया तथा बारहवीं, दसवीं, आठवीं एवं पांचवी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मेरिटोरियस अवार्ड व प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि एस के दुबे के हाथों प्रदान किया गया।इस अवसर पर सुमन कुंडू अपर प्रबंधक (वित्त), सुशील आर्या अपर प्रबंधक (मानव संसाधन), मनोज कुमार सिंह अपर प्रबंधक (सिविल) एवं यूपीएल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं अजय कुमार गुप्ता संकुल शिक्षक न्याय पंचायत जरहां समेत समस्त शिक्षक शिक्षिकायें व बच्चे उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज दुबे एवं संदीप राय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।