करमा (उमाकान्त मिश्रा)
करमा। विकास खण्ड करमा क्षेत्र अंतर्गत जेएसपी महाविद्यालय कसया कला सोनभद्र में मिशन शक्ति प्रशिक्षण के क्रम मे बुधवार को जेएसपी महाविद्यालय, इंद्र प्रताप बीटीसी कालेज, पारस सिंह कालेज ऑफ फार्मेसी, सरदार वल्लभ भाई पटेल आई टी आई, जे एस पी फार्मेसी कालेज कसया कला सोनभद्र मे मिशन शक्ति द्वारा संचालित महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान तथा कौशल क्षमता विकास के उद्देश्य से महिला थाना प्रभारी रावटसगंज सविता सरोज द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।सभी संस्थानो के कुल 150 बालिकाओं द्वारा नामांकन कराया गया।इस मौके पर संयोजक कर्ता सादिक़ मास्टर ट्रेनर साहिल, सहयोगी सूर्यकान्त अंगद, गुलसन पटेल व चारो संस्थान के प्रबंध निदेशक डा प्रसन्न पटेल, संरक्षक पारस नाथ सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय सिंह व चीफ प्रॉक्टर डॉ रतन लाल सिंह, अधीक्षक इंद्र प्रताप बीटीसी कॉलेज जीएम सिंह, अधीक्षक अभिमन्यु जेएसपी महाविद्यालय, अधीक्षक जयप्रकाश सरदार वल्लभभाई पटेल आईटीआई, अधीक्षक सत्य प्रकाश गौतम पारस सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी, कार्यालय अधीक्षक जेपी वर्मा, रमन पाठक, विकाश मेहता प्रवक्ता, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ प्रकाश कुमार, डॉ दिलीप, सरिता यादव, अर्पित यादव, अनुपमा सिंह, आरती मौर्य, श्वेता मौर्य, ज्योति मौर्य, प्रियंका मौर्या, शिवांगी मिश्रा इत्यादि अध्यापक उपस्थित रहे।