म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– प्रशिक्षण बच्चों के लिए लाभकारी होगा-बीईओ
म्योरपुर। स्थानीय खण्ड शिक्षा क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम में हुलास पुस्तकालय संचालित विज्ञान किट के प्रयोग को लेकर दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया।प्रशिक्षण कार्यशाला में चार ब्लाक म्योरपुर, दुद्धी, बभनी व चोपन के 26 विद्यालयों के कुल 37 शिक्षक व फिल्ड स्तर कार्यकर्ता शामिल हुए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी विश्वजीत ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यशाला से शिक्षक और छात्र दोनो के व्यक्तित्व में निखार आएगा।बच्चे सरल तरीके से विज्ञान किट का प्रयोग करेंगे, और महान विभूतियों के जीवन पर लिखी पुस्तको से ज्ञान अर्जित करेंगे तो उनके आचार विचार में परिवर्तन आएगा।कहा कि शिक्षक की बात बैठे छात्रों के अंतिम पंक्ति तक पहुंच जाए तो आप का परिश्रम सफल हो जायेगा।कार्यशाला में मुख्य संदर्भ व्यक्ति एकलव्य संस्था भोपाल से जलज व सिध्दिकी ने कहा की प्रशिक्षण में सिखाने के साथ हम खुद भी सीखते है।उन्होंने आह्वान किया कि जो किट वितरित किया जा रहा है वह बंद न रहे, हमेशा कुछ सीखते रहे।इसके साथ ही श्रीमोहन शुक्ल ने गीत के माध्यम से शिक्षकों में जोश भरा।प्रशिक्षण में ज्ञानचंद, रामजन्म, हरिशंकर, पंकज, अर्जना, सविता यादव, ज्वाला प्रसाद, वंशजीत सिंह, पप्पू भारतीय, अवधेश कुमार, आशुतोष, राघवेंद्र पाल, जितेंद्र कुमार, मनिष, अवनीश, राकेश समेत दर्जनों शिक्षक प्रतिभागी शामिल रहे।