ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। श्री गीता जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय श्री गीता मंदिर प्रांगण से मंगलवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी।शोभा यात्रा में ओबरा नगर के भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।शोभा यात्रा गीता मंदिर से निकलकर गैस गोदाम रोड होते हुए पं सुदामा पाठक चौराहे से हनुमान मंदिर तिराहा होकर मुख्य बाजार व आर्य समाज चौराहे से पुनः गीता मंदिर प्रांगण में पहुंच कर समाप्त हुई।शोभायात्रा में शामिल माताएं, बहने तथा पुरुष हाथों में लाल ध्वज लिए जय कारा लगा रहे थे।वही इस यात्रा में श्री देवी संपद संपदमंडल के महामंडलेश्वर श्री श्री 108 श्री स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज तथा श्री श्री 108 स्वामी विवेकानंद सरस्वती जी महाराज सहित कई साधु संत की गरिमामई उपस्थिति रही।ततपश्चात श्री गीता मंदिर प्रांगण में पूज्य महामंडलेश्वर जी द्वारा आशीर्वाद स्वरुप सभी भक्तों को गीता जयंती महात्माय के बारे में बताया गया।श्री गीता ग्रंथ को सभीग्रंथो का सार बताया गया।आयोजन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 23 दिसंबर तक प्रतिदिन चलता रहेगा।इस कार्यक्रम में प्रतिदिन ओबरा के श्रद्धालु भक्तों को बाहर से आए संतो द्वारा मधुर और सुंदर प्रवचनों को श्रवण करने का आनंद मिलता रहेगा।कार्यक्रम का संचालन गीता मंदिर समिति के व्यवस्थापक राजीव वैश्य द्वारा किया गया।वही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ओबरा थाना प्रभारी देवीवर शुक्ला, कस्बा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार मयफोर्स मौजूद रहे।इस मौके पर जयशंकर भारद्वाज, अशोक सिंह, संजीत चौबे, गीतांजलि चौबे, डीडी गुप्ता, दीनदयाल केसरी, रमेश सिंह यादव, जगमेंद्र अग्रवाल, मुकेश पांडे, गोलू कुमार, राजू पाठक, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी सहित श्री गीता मंदिर समिति के दर्जनों सदस्य गण उपस्थित रहे।