विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत घीवही में रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंडाल्को जनसेवा ट्रस्ट के सौजन्य से निर्मित परिवार कल्याण केंद्र पर मंगलवार को नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 133 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 59 मरीजो का मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया।आई कैंप में मौजूद हिंडाल्को जनसेवा ट्रस्ट के दिनेश प्रसाद यादव ने बताया कि हिंडाल्को जनसेवा ट्रस्ट के सौजन्य से ग्रामीण अंचलों में समय-समय पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य से संबंधित, खेती-बाड़ी से संबंधित अन्य सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती है।इसी क्रम में मंगलवार को क्षेत्र के ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण हेतु कैंप लगाया गया है जिसमें 133 मरीज का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 59 मरीज के नेत्र में मोतियाबिंद पाया गया जिनका निःशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित ग्रामीणों का हिंडाल्को जनसेवा ट्रस्ट के सौजन्य से कराया जाएगा।इस मौके पर हिंडाल्को की ओर से आए डॉक्टर अनिल मिश्रा, लैब टेक्नीशियन महेंद्र पाल, आरडीओ राजेश सिंह सहित सोमारू सिंह, विजय शंकर यादव, संजय चौरसिया, रामविचार यादव, अविनाश यादव, केशव गोड, मनोज इत्यादि सहयोग में लग रहे।