म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– मानसिक और शारीरिक विकास के साथ मित्रता को बढ़ावा देता है खेल कूद
– बनवासी सेवा आश्रम और मिशन समृद्धि ने कराया आयोजन
म्योरपुर। ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित शिक्षा निकेतन के प्रांगण में सोमवार को युवा खेल महोत्सव का आयोजन बनवासी सेवा आश्रम और मिशन समृद्धि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।महोत्सव में पांच ग्राम पंचायतों के बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।बालिका वर्ग के कबड्डी में गोविंदपुर ने रनटोला को हराकर शानदार जीत दर्ज किया।बालक वर्ग में गोविंदपुर ने खैराही को बुरी तरह हराया।कुर्सी दौड़ में रंभा सिंह खैराही, उर्मिला रनटोला ने द्वितीय, बाधा दौड़ में गोविंदपुर के संकल्प प्रथम, गंभीरपुर के आलोक द्वितीय, दीपक खैराही तीसरे स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़, ग्राम प्रधान बिंदी देवी, दिनेश जायसवाल, सीताराम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि प्रतिभा निखारने और शारीरिक मानसिक विकास के साथ मैत्रीभाव पैदा करने में खेलो का अहम योगदान है।क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है उसे निखारने की और यह काम आश्रम कर रहा है, जो सराहनीय है।समापन में साहित्यकार और आश्रम के अध्यक्ष अजय शेखर ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल भावना से खेलेंगे तो आगे बढ़ेंगे।टीम भावना में एक दूसरे का सहयोग होना चाहिए।इस मौके पर शुभा प्रेम, विमल सिंह, रामविचार गौतम, देवनाथ सिंह, इंदुबाला सिंह, सर्वजीत सिंह, प्रमोद शर्मा, सुरेश कुमार, श्रुति कुमारी, अमरजीत वर्मा, कमलेश सिंह, नेहा,सिंह आदि उपस्थित रहे।रेफरी की भूमिका बृजेश कुमार और शिवनारायण ने निभाई।कमेंट्री इंजीनियर धर्मराज शर्मा और अभिषेक विश्वकर्मा ने किया।