ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। आदिवासी विकास मंच सोनभद्र द्वारा प्रेषित मांग पत्र पर मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य धनबाद द्वारा मंच को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि फफरा कुंड रेलवे स्टेशन के पास कड़िया में रेलवे क्रॉसिंग बनाए जाने हेतु वर्ष 2024 में कार्य प्रस्तावित किया गया है।स्वीकृत के उपरांत कार्य जल्दी कर दिया जाएगा।जोगीडीह रेलवे स्टेशन पर अंडरपास का निर्माण तकनीकी रूप से संभव नहीं है।इस स्थान पर एफ ओ बी या आर ओ बी संभव है।लेकिन उचित सड़क नहीं है जो रेलवे लाइन की ओर इस स्थान से जुड़ी हुई हो।खुलदिल रेलवे स्टेशन पर वाराणसी शक्ति नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं त्रिवेणी एक्सप्रेस के ठहराव के संबंध में बीते 18 नवम्बर को मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है।चोपन गोमो एवं चोपन कटनी पैसेंजर को भी मुख्यालय अवगत करा दिया गया है।वही इस संबंध में मंच की बैठक फफराकुंड में लक्ष्मण यादव की अध्यक्षता में हुई।जिसका संचालन शमीम अख्तर खान ने किया।बैठक में जोगी डीह, फफराकुंड, खुलदिल के सहसंयोजक उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक हरदेव नारायण तिवारी ने कहा की मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य धनबाद द्वारा मंच द्वारा भेजे गए चार सूत्री मांग पर कोई स्पष्ट आदेश अभी तक नहीं किया गया है।जिसके कारण आदिवासी क्षेत्र की जनता काफी परेशान है तथा भारी आक्रोश है।यथाशीघ्र मांगों पर स्पष्ट आदेश किए जाएं।मंच के सहसंयोजक सूबेदार गौड़, रामचंद्र गौड़, रामनरेश खरवार ने कहा कि आदिवासियों के लिए चुनार चोपन गोमो पैसेंजर तथा चोपन कटनी पैसेंजर 50 वर्ष से चल रही थी उसे यथाशीघ्र चालू कराया जाए।कहा कि 26 दिसंबर से आंदोलन की नोटिस दी गई है तब तक स्पष्ट आदेश नहीं आने पर आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा। राजाराम भारती, सत्येंद्र भारती, अकमानी देवी ने कहा कि खुलादिल रेलवे स्टेशन पर वाराणसी शक्ति नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव का शीघ्र आदेश रेलवे प्रशासन करें।बैठक में रामविलास दुबे, जगदीप प्रजापति, जमुना सिंह गौड़, सुकुवारी देवी, प्रेमलाल, महेश यादव, सुनील कुमार केसरी, फौजदार, रामप्रसाद, देव शाह, कांति देवी, ईश्वर प्रसाद केसरी, रमेश केसरी, रामसूरत प्रजापति एवं बसंती देवी आदि उपस्थित रहे।