विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र से लगभग 70 किलोमीटर दूर सटे झारखंड राज्य के रंका थाना क्षेत्र में पुलिस और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के साथ रविवार देर रात जमकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में गढ़वा जिला के रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को गोली लगी है।जिसे देखते हुए आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाका रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग बुटबेढवा सहित धरतीडोलवा, मूडिसेमर, मेदनीखाड, बैरखड़, हरपुरा, बरखोरहा के रास्ते पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी व उप निरीक्षक सुरेश चंद यादव, नागेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी बल के द्वारा सघन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है।थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने कहा कि नक्सली व पुलिस के मुठभेड़ के बाबत जहां तक हमें जानकारी हुई है कि रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा जख्मी हुए हैं उन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची के मेडिका हास्पीटल रेफर कर दिया है।शंकर प्रसाद कुशवाहा के बांह में गोली लगी है।जख्मी रंका थाना प्रभारी को उनके साथी जवान इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया इसके बाद उन्हें रेफर किया गया है।सटे राज झारखंड में नक्सली व पुलिस मुठभेड़ होने के कारण थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर बसे गांव में सघन जांच व तलाशी अभियान किया जा रहा है ताकि बार्डर क्षेत्र के हर गांव सुरक्षित रहे।किसी भी तरह का कोई असामाजिक तत्व की मौजूदगी नहीं होने दिया जाएगा, अपराधी व नक्सलियों को रोकने के लिए थाने की पुलिस व पीएससी पूरी तरह मुस्तैद है।