बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर से सम्बद्ध महुली गाँव मे लंबे समय से बकाया बिजली बिल जमा न करने पर सैकड़ो घरों के कनेक्शन विभाग द्वारा काट देने से ग्रामीणों में खासा नाराजगी और आक्रोश ब्याप्त है।रविवार सुबह गाँव की दर्जनों महिलाओं समेत ग्रामीणों और बच्चों ने गाँव मे शोपीस बने ट्रांसफार्मर के पास जम कर हंगामा करते हुए जेई और एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी कर तत्काल लाइन बहाल करने की माँग की।गाँव के राहुल तिवारी, मुकेश, सदानन्द, वृजबिहारी, रामानन्द, अयोध्या सहित अनेक का आरोप है कि महीने में बिजली आपूर्ति महज़ 15 से 20 दिन होती है।बाकी समय जर्जर उपकरण के कारण फाल्ट दुरुस्त करने में चला जाता है बावजूद बिजली बिल सरचार्ज और ब्याज के नाम पर गरीबों से भारीभरकम मोटी रकम वसूलने में विभाग लगा हुआ है।लोगों का आरोप है कि किरोसिन तेल के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है तो अंधेरे में खाना बनाना और खाना गरीबों के जिंदगी की दिनचर्या बन गयी है।बताते है कि बिजली के अभाव में पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं और लोग खाना बदोश की जिंदगी जीने को मजबूर हैं।कई ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले समाधान कैम्प में बिल जमा करने के बावजूद उन लोगों का कनेक्शन काटा गया है जो आज तक नही जोड़ा गया।आरोप है कि जेई और एसडीओ शिकायत सुनने के लिए फोन उठाना पसंद नही करते जिसके कारण गरीब लोग अंधेरे में जीवन ब्यतीत करने को मजबूर हैं।अवर अभियंता महेश कुमार ने कहा कि महुली में दो लाख से अधिक बिल बकाया है, अभी कैम्प लगाया गया था जिसमे महज दो लोगों ने बिल जमा किया बाकी कुछ लोग राजनीति करके बिजली जलाना चाहते हैं जो सम्भव नही है।