ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। पीजी कॉलेज में अधिसूचना जारी होने के बाद भी छात्र संघ चुनाव को लेकर नियमावली बदल दी गई।विगत 3 वर्षों की तरह इस बार भी छात्र संघ चुनाव को लेकर काले बादल मंडराने लगे है।इस बात की जानकारी छात्र नेताओं को हुई तो विभिन्न पार्टियों के छात्र नेताओं ने एक जुटता का परिचय देते हुए छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्राचार्य से मुलाकात किये।मामले में जिले के आला अधिकारियों से बात करके छात्र संघ चुनाव को लेकर पहल करने को कहा गया।हालांकि छात्र नेता छात्र संघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय में धरने पर बैठ गए और प्राचार्य को शासन से चुनाव कराने को लेकर दबाव बनाने लगे।जब बात नहीं बनी तो छात्र नेताओं ने उप जिलाधिकारी ओबरा से भी मुलाकात कर चुनाव कराने को लेकर पहल किया। एसडीम ने आश्वासन दिया की समस्त बिंदुओं की जांच करके शासन स्तर पर छात्र संघ चुनाव को लेकर पहल की जाएगी।कई दिन बीतने के बावजूद चुनाव को लेकर अभी तक कॉलेज प्रशासन या जिला प्रशासन की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला है।इसे लेकर छात्र नेता एक बार पुनः चुनाव कराने की बात पर हामी भरवाने के लिए विद्यालय परिसर में प्राचार्य के खिलाफ धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिए। छात्र नेता अभिषेक तिवारी ने कहा कि शासन की तरफ से चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद भी चुनाव को लेकर कोई माहौल नहीं दिख रहा।विगत 3 वर्षों से छात्र संघ चुनाव न होना दुःखद है।छात्र संघ चुनाव की तैयारी करने वाले छात्रों की भावनाओं और भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।छात्र संघ चुनाव न होने से महाविद्यालय में जो एकेडमी है उसमें बहुत ही विषमताएं देखने को मिलती हैं।आरोप लगाया कि समय से प्रोफेसर महाविद्यालय में नहीं आते हैं और समय से कक्षाएं नहीं चलती है। महाविद्यालय से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना समय से छात्र-छात्राओं तक नहीं पहुंच पाती है।3800 की क्षमता वाला महाविद्यालय में मात्र कुछ समय ही 200 से 300 छात्र ही महाविद्यालय में मिलते हैं।वह भी कार्यालय के कामो के लिए ही आते हैं।अभिषेक अग्रहरि ने प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्राचार्य महाविद्यालय में शैक्षिक माहौल को लाने ही नहीं देना चाहते।प्राचार्य नहीं चाहते हैं कि इस महाविद्यालय से कोई उज्जवल भविष्य आगे चलकर देश का नेतृत्व करें।छात्र नेता ने कहा कि उप जिला अधिकारी से वार्ता की गई।उन्होंने जांच कमेटी का गठन करने की बात कही है।जबकि उन्हें समस्त बिंदुओं से अवगत कराया गया है।अभिषेक तिवारी ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आंदोलन निरंतर चलता रहेगा।