करमा (उमाकान्त मिश्रा)
– स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह
करमा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम एवं सशक्त बनाने हेतु चलाई जा रही निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत जेएसपी महाविद्याल कसया कला सोनभद्र के बीए, तृतीय वर्ष सत्र 2022-23 के कुल 105 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ जेएसपी महाविद्यालय में गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार द्वारा किया गया।इस मौके पर उमाकांत मिश्रा जिलाध्यक्ष वित्तविहीन शिक्षक महासभा सोनभद्र व संतोष कुमार सिंह एडवोकेट (इंडियन बैंक) जनपद न्यायालय सोनभद्र व महाविद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ प्रसन्न पटेल, प्राचार्य प्रोफेसर डॉ संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकाश अधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार नें छात्र-छात्राओं के अध्ययन को सुगम बनाने व आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए यह कदम उठाया है।छात्र-छात्रा स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं।इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन के जरिये तकनीकी से जुड़कर अपनी शिक्षा विभिन्न आयामों व देश दुनिया की तमाम खबरों से जुड़ सकेंगे। सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को वितरित किये जा रहे निःशुल्क
स्मार्टफोन निश्चित रुप से उन्हे तकनीकी रुप से सशक्त बनाने के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होंगे।स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ रतन लाल सिंह के देख रेख में संपन्न हुई।कार्यक्रम का संचालन जीएम सिंह ने किया।इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो लक्ष्मी रमन पाठक, जयप्रकाश वर्मा कार्यालय अधीक्षक जेएसपी महाविद्यालय, सत्य प्रकाश गौतम अधीक्षक पारस सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी, विकास मेहता, प्रकाश कुमार, प्रदीप कुमार, संजय सिंह एवं महाविद्यालय के तमाम छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।