विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक मंडल मिर्जापुर संघ के आह्वान पर क्षेत्र में डाक सेवको का गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ हो गया।कर्मचारियों ने थान क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडीह स्थित पोस्ट आफिस पर एकत्र होकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।कहा कि संघ के निर्देश पर हड़ताल शुरू की गई है।जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।प्रमुख मांगो में 8 घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ देने की मांग की है।जिसमें नियमित कर्मचारियों के समान 1 जनवरी 2006 से टीआरसी (समय संबंधित निरंतरता भत्ता) का 12, 24 और 36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर तर्कसंगत निर्धारण वरिष्ठ नागरिकों/बंचिग के लिए वेटेज वृद्धि, समयबद्ध वित्तीय उन्नयन शामिल है। सभी शाखा कार्यालयों (बीओ) को लेपटॉप प्रिंटर और ब्राडबैंड नेटवर्क उपलब्ध कराने की मांग की है।डाक कर्मचारियों ने बताया कि ए.आई.जी.डी.एस.यू. के केन्द्रीय मुख्यालय दिल्ली के आव्हान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल 12 दिसंबर से की जा रही है।उन्होंने बताया कि अनेकों बार एक दिवसीय हड़तालों पर भी प्रशासन ने सिर्फ आश्वासन ही दिया।बतादें कि ग्रामीण क्षेत्रों के कर्मचारियों ने सात सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।कर्मचारियों ने मांग की हैं कि हमे 8 से 10 घंटे काम करवाया जाता हैं और जो वेतन दिया जाता हैं वो सिर्फ 4 घंटे का ही दिया जाता हैं।उनकी मांग हैं की 8 घंटे का वेतन हमे दिया जाना चाहिए।साथ ही सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना चाहिए।वही नरेगा और आईबीपी का काम करवाया जाता हैं उसे न करवाया जाए।कर्मचारियों ने यह भी कहा कि हमारी मांग पूरी नहीं होती हैं तो आगे इसी तरह हमारी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी।इस अवसर पर रविकांत यादव, प्रमोद कुमार, सत्यानंजल कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण डाक कर्मचारी मौजूद थे।