विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंड बॉर्डर पर स्थित विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बुधवार को ट्रेन ठहराव से संबंधित एक दिवसीय धरना स्थानीय सैकड़ो ग्रामीण व कई समाजसेवी संगठन तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चला।धरना के बाद पूर्व विधायक हरिराम चेरो, रमेश चंद्र एडवोकेट के द्वारा मौके पर मौजूद रेलवे के अधिकारी सीटीआई मन्नू राम को ज्ञापन देते हुए ट्रेन का ठहराव 9 जनवरी 2024 तक नहीं होने पर आगामी 10 जनवरी 2024 को रेल रोको आंदोलन की चेतावनी भी दिया।ट्रेन ठहराव से संबंधित शांतिपूर्ण तरीके से एकदिवसीय धरना की अगुवाई कर रहे रमेश चंद्र सिंह एडवोकेट ने धरना में शामिल सैकड़ो ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े ही दु:ख के साथ इस धरना में सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद विंढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक व रेलवे के प्रशासनिक अधिकारी को बताना पड़ रहा है कि कोरोना कल के पूर्व छोटे से विढमगंज रेलवे स्टेशन पर कई सवारी गाड़ियों का ठहराव हुआ करता था परंतु कोरोना काल में जहां रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण तो कर दिया गया, परंतु ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिए जाने के कारण हम सभी क्षेत्रवासियों को शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य के लिए दूर दराज के शहरों में आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जबकि इस बाबत एक वर्षों से लगातार जनप्रतिनिधि समेत रेलवे के उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से कई बार ज्ञापन देकर सवारी गाड़ियों काठहराव सुनिश्चित किए जाने की मांग भी किया गया था परंतु आज तक मांग पूरी नहीं होने के कारण आज एक दिवसीय धरना देकर मौके पर मौजूद रेलवे के अधिकारी सीटीआई को ज्ञापन देकर अंतिम चेतावनी दी जा रही है अगर आगामी 9 जनवरी 2024 तक ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ तो 10 जनवरी 2024 को रेलवे स्टेशन विंढमगंज पर भारी तादाद में स्थानीय ग्रामीण पहुंचकर इस रूट पर चलने वाली सवारी गाड़ियों को रोकने को बाध्य हो जाएंगे।जनपद से सटे राज्य झारखंड के सगमा ब्लॉक के पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव ने कहा कि हम लोग झारखंड में रहते जरूर है परंतु झारखंड की राजधानी रांची व उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक जाने के लिए इसी रेलवे स्टेशन पर आकर गाड़ियों से जाते हैं सगमा ब्लॉक के दर्जनों ग्राम पंचायत के हजारों ग्रामीण जनता का आवागमन इसी रेलवे स्टेशन से होता है इसलिए सवारी गाड़ियों काठहराव होना नितांत आवश्यक है “हमारी मांगे पूरी हो,चाहे जो मजबूरी हो” इंकलाब जिंदाबाद” के नारों से पूरा धरना स्थल पर मौजूद हजारों लोगों ने हाथ उठाकर एक साथ होने का वादा किया।व्यापार मंडल व भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केशरी उर्फ बबलू केसरी ने कहा कि बड़े ही दुख के साथ हमें आज इस धरना स्थल पर कहना पड़ रहा है कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी हमने अपने उच्च अधिकारियों को बार-बार अवगत कराया परंतु ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण मै भी लज्जित हूं जबकि इस स्टेशन पर 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लगभग तीन दर्जन ग्राम पंचायत के हजारों लोगों का आवागमन इसी रेलवे स्टेशन से होता है परंतु ठहराव नहीं होने के कारण आज स्थानीय ग्रामीण मजबूर होकर शांतिपूर्ण तरीके से एकदिवसीय धरना दे रहे हैं मैं इनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हूं।इस मौके पर धरतीडोलवा ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान, सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता, युवा भारत ट्रस्ट जिला मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता, भाजपा अनुसूचित मोर्चा झारखंड गढ़वा के अध्यक्ष लक्ष्मण राम, बिमलेश भारती, संजय गोंड, दीपक जायसवाल, ओमप्रकाश यादव, प्यारे मोहन, ओम प्रकाश, भगवान विश्वकर्मा, आनंद दुबे, सूर्य प्रकाश पासवान, राजेश रावत, विकास गुप्ता, सुरेंद्र रावत, दीपक गुप्ता, उदय जायसवाल, अमरेश भारती, ओमप्रकाश गुप्ता, उमैर अहमद, विकास जायसवाल, विनोद पासवान क्षेत्र पंचायत सदस्य मूडिसेमर, दीपक गुप्ता, झगड़ु राम यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।