चोपन (मनोज चौबे)
– नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सामाजिक जन की सहभागिता भी है जरूरी
चोपन। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की सफलता के लिए व्यापक जन सहभागिता एवं जनांदोलन के लिए नगर के प्रत्येक वार्ड में गठित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का सम्मान स्वछता जन जागृति दिवस के रूप में बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली के द्वारा किया गया।निकाय से जुड़े सभी 13 वार्डों में स्वच्छता जागरूकता अभियान में जन सहभागिता के लिए सभी को जागरूक किया गया।नगर पंचायत के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वार्डों में नामित प्रोत्साहन समिति सदस्यों को टी शर्ट, टोपी, बिल्ला व परिचय पत्र बांटे गए।अध्यक्ष उस्मान अली ने बताया कि वार्डवार नामित किए गए स्वच्छता प्रोत्साहन समिति में नामित पदाधिकारी व सदस्यों को अपने अपने वार्डो में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा सभागार में मौजूद लोगों को भी जागरूक किया गया क्योंकि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सामाजिक जन की सहभागिता भी जरूरी है।
इस मौके पर सभासद दिव्यविकाश सिंह, रामपरीखा विश्वकर्मा, नरेश यादव, सलीम कुरैशी, सुशील साहनी, राकेश बिंद, सोनू मोदनवाल, विनीत जाटव, अरुण कुमार, लिपिक अंकित पांडेय, सत्यप्रकाश तिवारी, बबलू, पंकज चौधरी, संदीप दोहरे, लक्ष्मण इत्यादि लोग मौजूद रहे।