बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
चोपन, बभनी और कोन ब्लाक के 75 धनुर्धर करेंगे प्रतिभाग
बभनी। अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संबद्ध सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी के रानी दुर्गावती धनुर्विद्या केंद्र में बुधवार से आदिवासी तीरंदाज प्रतिभागियों का अभ्यास वर्ग शुरू हो गया है।इसमें जनपद सोनभद्र के चोपन, बभनी और कोन विकास खंड के लगभग 75 तीरंदाज प्रतिभाग कर रहे हैं। तीरंदाजी के कोच प्रभंजन तिवारी ने बताया कि तीरंदाजी में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को बेसिक जानकारी के साथ साथ 20 मीटर 30 मीटर, तथा 60 मीटर की दूरी से निशाना साधने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को एनटीपीसी रिहंद नगर बीजपुर में तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।क्षेत्र सह संगठन मंत्री आनंद ने बताया कि आदिवासी बनवासी समाज के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तथा उनको तीरंदाजी का समय समय पर प्रशिक्षण दिया जाता रहा है।कहा कि वनवासी समाज का तीरंदाजी पारंपरिक विद्या रहा है जो हमेशा से चलन में रहा है जिसका अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम तीरंदाजी का समय-समय पर प्रशिक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम कर रही है।बताया कि तीरंदाजी में छात्र छात्राओं ने स्टेट लेवल, मंडल लेबल तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं।
75 खिलाड़ी एनटीपीसी में आयोजित खेल महोत्सव में करेंगे प्रतिभाग
बभनी। पारम्परिक तीर अन्दाज के तहत एनटीपीसी के खेल महोत्सव में 75 प्रतिभागियों को प्रतिभाग कराना है।इसके लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है।इसके लिए बच्चों को तैयार किया जा रहा है।