बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। ग्राम पंचायत जरहाँ बीजपुर में स्थित राम अवध सिंह महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रबंधक डॉ. ओपी सिंह के अध्यक्षता में स्मार्टफोन का वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विकासखंड म्योरपुर के उपस्थित न होने के कारण ग्राम सभा जरहाँ के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार व अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया।इसके बाद अतिथियों से स्मार्टफोन हाथ में पाते ही छात्र/ छात्राओं के चेहरे पर साफ-साफ खुशी झलक रही थी।मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में वितरित स्मार्टफोन एवं टैबलेट से युवाओं को शिक्षा ग्रहण करने में काफी मदद मिलेगी।वहीं प्रबंधक डॉ ओपी सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वितरित किए जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट योजना की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बताया कि इस तकनीकी युग में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत स्मार्ट फोन एवं टैबलेट वितरण, पढ़ाई, रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में लाभकारी सिद्ध हो रही है।कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार ने किया।इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ. केएन चतुर्वेदी, जगवंत सिंह, बंदना, दीपमाला एवं सभी शिक्षकगण मौजूद थे।