सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– खंड शिक्षा अधिकारियों संग बैठक कर उपस्थिति बढ़ाने को दिए निर्देश
– निरीक्षण में शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत पाई गई
सोनभद्र। विंध्याचल मंडल मिर्जापुर एडी बेसिक शेषबाला वर्मा द्वारा जनपद के घोरावल व करमा विकास खंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया।घोरावल एवं करमा विकासखंड के दूरस्थ विद्यालयों क्रमशः कंपोजिट विद्यालय खुटहनिया विकास खंड करमा, कंपोजिट विद्यालय तिलौली, प्राथमिक विद्यालय वीर खुर्द, प्राथमिक विद्यालय कड़िया, उच्च प्राथमिक विद्यालय कड़िया तथा कंपोजिट विद्यालय घुवास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में सभी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत पाई गई।प्राथमिक विद्यालय वीर खुर्द में बच्चों की उपस्थिति 80 प्रतिशत से अधिक पाए जाने पर, विद्यालय पर पदस्थापित शिक्षकों की सराहना की गई। एडी बेसिक ने कई विद्यालयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता भी चेक किया गया।कतिपय विद्यालय में उपस्थिति सामान्य से कम पाई गई।जिस पर सभी प्रधानाध्यापकों को उपस्थिति बढ़ाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए गए। संबंधित प्रधानाध्यापकों द्वारा उपस्थिति कम पाए जाने पर आज व कल के मौसम खराब होने की बात बताई गई।साथ ही एडी बेसिक द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान में की गई।जिसमें बेसिक शिक्षा के कार्यक्रमों यथा शिक्षक छात्र उपस्थित, सीएम डैशबोर्ड पर छात्र उपस्थित, स्कूल कायाकल्प, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व बीएसए भवन निर्माण कार्य, आईसीटी लैब स्थापना, स्मार्ट क्लास, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयो में स्टाफ चयन, जर्जर भवनों का निर्माण कार्य, एसआरजी व एआरपी द्वारा निपुण विद्यालय बनाए जाने की प्रगति, डीबीटी, शिक्षा की गुणवत्ता के लिए कार्य योजना, टीआरजी एमडीएम फीडिंग, मान्यता प्रकरण, जन सूचना व दिव्यांग बच्चों की समर्थ पोर्टल पर उपस्थित की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही छात्र उपस्थिति पर समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह निरीक्षण करते हुए तथा अध्यापकों की बैठक कर छात्र उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान केंद्रित करें।इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक, एबीएसए विश्वजीत कुमार, धनंजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, देवमणि पाण्डेय, महेंद्र मौर्या, एके भारती, जय किशोर आदि मौजूद रहे।