सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तेंदू गांव के पास शनिवार को मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए।इनमें तीन की स्थिति गंभीर है।उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है।अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के चितंरगी थाना क्षेत्र निवासी कुछ मजदूर बीते दिनों चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में धान की कटाई के लिए गए थे।शनिवार की सुबह मजदूर दो पिकअप पर सवार होकर लौट रहे थे।शनिवार की सुबह वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर तेंदू पुल के समीप तेज गति से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।हादसे में पिकअप सवार राहुल (23), रेखा (18), रीता (20), सियाराम (37), मायावती (40), पार्वती (18), मुनेश्वर,(40), शिव कुमार (40), मुन्नी (42), विद्यावती (25), कमलेश (35), मुन्नू (30) आदि घायल हो गए।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।जहा प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल मायावती (40) समेत तीन मजदूरों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।