ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय पीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से ठीक पहले शुक्रवार को कॉलेज प्रशासन द्वारा चुनाव स्थगित कर देने से छात्र नेताओं मे भारी आक्रोश बढ़ गया है।छात्र संघ चुनाव स्थगित होने की सुचना पर छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।छात्रसंघ चुनाव के लिए कॉलेज प्रशासन ने पिछले दिनों अधिसूचना जारी की थी।इसके साथ ही विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार चुनाव की तैयारी में जूट गए थे।आगामी 12 दिसंबर से नामांकन पत्रों की बिक्री होनी थी।सुबह जब छात्र कॉलेज पहुंचे तो वहां चुनाव स्थगित होने का नोटिस चस्पा देख सन्न रह गए।प्राचार्य के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में कहा गया है कि वर्तमान समय में प्रशासन की व्यस्तता के कारण वर्ष 2023-24 का छात्र संघ चुनाव अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है।नोटिस देखकर चुनाव की तैयारी में जूटे उम्मीदवार और उनके समर्थक भड़क उठे।कॉलेज प्रशासन के फैसले पर नाराजगी जताते हुए लगभग दर्जन भर छात्र धरने पर बैठ गए।
सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार रजनीश यादव, थाना प्रभारी देवीवर शुक्ला, क्राइम इंस्पेक्टर डीके चौधरी, कस्बा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ कॉलेज पहुंच गए।वही थाना प्रभारी व कालेज प्रशासन के समझाने के घंटो बाद छात्र धरने पर से उठे।छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नही की गई तो वह धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।धरना प्रदर्शन करने वालो मे प्रमुख रुप से अभिषेक अग्रहरि, विभूति शुक्ला, संदीप यादव, विकांक यादव, मनोज यादव, आशुतोष सिंह यादव, अनुज सिंह, अमित पाण्डेय, सिद्धांत सिंह, पंकज गोंड, सत्येंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।