ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत तापीय परियोजना कालोनी के सेक्टर तीन में बीती रात अज्ञात चोरों ने ओबरा तहसील में कार्यत एक सरकारी कर्मचारी सहित एक इलेक्ट्रीशियन के आवास का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखो के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी। परियोजना कालोनी अंतर्गत 3-चतुर्थ-26 निवासी सुनील सिंह तापीय परियोजना में कार्य कर रही एक निजी कम्पनी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत है।बीते गुरुवार को वह घर पर ताला बन्दकर रात्रि पाली की ड्यूटी पर गए थे।जब वह सुबह ड्यूटी से वापस आये तो घर के दरवाजे का ताला टूटा देख सन्न रह गए।उन्होंने बताया कि बगल के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात में लगभग दो बजे अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर घर मे रखा एक लाख नकद, एक मोटरसाइकिल यूपी 64 एबी 2664, सोने का एक मंगलसूत्र 9 ग्राम, सोने की अंगूठी साढ़े 4 ग्राम, सोने का कान का झुमका 8 ग्राम, सोने की चैन 14 ग्राम, घड़ी, बैग आदि सामानों पर हाथ साफ कर दिया।वही दूसरी ओर परियोजना कालोनी क्षेत्र के आवास में रह रहे सरकारी कर्मचारी के आवास में भी चोरों ने धावा बोलकर घर में रखी हजारों की नकदी सहित सोने की चेन तथा अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुचे कस्बा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।