ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। पीजी कालेज ओबरा में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रोवर रेंजर्स एवं अन्य पोर्टफोलियो के साथ शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने बताया कि एड्स के रोगियों से सभी को सहानुभूति की भावना रखनी चाहिए एवं बीमारी के प्रति जागरूक रहना चाहिए।राजनीति विज्ञान के प्रोफ़ेसर डॉ महेंद्र प्रकाश ने एड्स बीमारी को दुर्घटना पूर्ण एवं दुर्भाग्यपूर्ण बीमारी बताया।इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सैनी ने एड्स बीमारी के कारण एवं निदान के बारे में चर्चा किया।इस अवसर पर प्राध्यापक गण प्रोफेसर राधाकांत पांडे, डॉ विकास कुमार, डॉ विभा पांडे, बीना यादव, डॉ महीप कुमार, डॉ वैशाली शुक्ला, अंजली मिश्रा एवं डॉ तुहार मुखर्जी के साथ कर्मचारीगण में प्रमोद केसरी, धर्मेंद्र, सैफुद्दीन, कुंदन सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।