विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत बुटवेढवा ग्राम पंचायत में शुक्रवार की दोपहर में ध्वनि विस्तारक यंत्र से पूर्व में हुई सूचना पर रामलीला ग्राउंड परिसर में ग्राम प्रधान तारा देवी की अध्यक्षता में विकास कार्यों को लेकर खुली बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में गांव में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।खुली बैठक में ग्राम पंचायत भवन के ठीक पीछे सामुदायिक शौचालय के बगल में ग्राम पंचायत की खाली पड़ी भूभाग पर ओपन जिम व पार्क का निर्माण के अलावा पंचायत में रह रहे सैकड़ो ग्रामीणों ने अपने-अपने आवश्यकताओं के अनुसार आवास, शौचालय, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, नाली निर्माण, खड़ंजा, सीसी रोड आदि विकास कार्यों की कार्ययोजना बनाई गई।मौके पर ग्राम प्रधान तारा देवी ने आए हुए समस्त लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से उनकी आवश्यकताओं की बातों को सुना तथा कार्यवाही रजिस्टर में आवश्यकता पूर्ति हेतु दर्ज कराई गई।बैठक में सेक्रेटी सुनील कुमार श्रीवास्तव, एडीओ अजय कुमार, राकेश गुप्ता, प्रधान पति संजय गुप्ता, दिपक गुप्ता, विकास कुमार गुप्ता, संतोष कुमार रावत, जितेंद्र कुमार, मुन्ना भारतीय, जिद्दन लाल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।