बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। म्योरपुर ब्लाक के जरहा न्याय पंचायत अंतर्गत एक दर्जन गांवों में सौकड़ों मृतक और इतने ही अपात्र लोग वर्षो से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से सब्सिडी वाला सस्ता राशन ले कर अनुचित लाभ ले रहे हैं।बताया जाता है कि राशन कार्ड में नए नाम जोड़ने के लिए दुद्धी सप्लाई आफिस से लेकर जनपद के जिला आपूर्ति कार्यालय ब्लाक आदि का चक्कर लगाते हजारों रुपये लोग खर्च कर थकहार के बैठ गए हैं लेकिन पात्र लाभार्थियों का एक भी नाम जोड़ने में विभागीय कर्मियों के पसीने छोड़ रहे हैं।बताया जाता है कि मुख्य मंत्री द्वारा तय लक्ष्य के अनुसार जनपद के प्रत्येक ब्लाक के गाँवो में 85 प्रतिशत नाम राशन कार्डों में जुड़ चुका है, लिहाजा चाहे अपात्र लोग राशन लें अथवा मृतक विभाग इसमे कुछ नही कर सकता।गौरतलब हो कि मृतक परिवार के किसी भी ब्यक्ति के अंगूठा लगाने पर कोटेदार सभी का एक साथ राशन दे देता हैं, जबकि कोटेदार को यह पता है कि राशन लेने वाले के परिवार का आमुख ब्यक्ति स्वर्गवासी हो गया है बावजूद राशन लेकर सरकारी धन का बंटाधार किया जा रहा है।बताया गया कि प्रत्येक गाँव में कई पात्र लोग आज भी पड़े है जिनका राशन कार्ड में नाम तक नही जुड़ा है और महंगाई के इस दौर में किसी तरह पेट पालने को मजबूर हैं।इस बाबत आपूर्ति निरीक्षक म्योरपुर निर्मल सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी और लेखपाल राशन कार्डों का डोर टू डोर सत्यापन कर रहे हैं।जैसे ही रिपोर्ट आएगी अपात्रों मृतकों के नाम हटा कर नए नाम जोड़े जायेगें।