ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। बिल्ली खनन क्षेत्र स्थित एक बन्द पड़ी पत्थर खदान में मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर का सड़ी-गली अवस्था मे शव मिलने से सनसनी फैल गयी।खनन क्षेत्र स्थित एक क्रशर पर गुमशुदा व्यक्ति की पूछताछ करने पुलिस ने क्रशर से सटे बंद पड़ी गहरी खदान से दुर्गंध उठने पर छानबीन के दौरान मौक़े पर शव पाया।पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत पनारी के परासपानी निवासी हरिगोविंद गोंड उम्र 26 वर्ष पुत्र स्व राम अवतार खनन क्षेत्र स्थित एक क्रशर पर मजदूरी किया करता था।हरिगोविंद बीते आठ दिनों से लापता था।परिजनों ने मंगलवार सुबह उसके पिछले आठ दिनों से लापता होने की सूचना स्थानीय थाने में दी।जब इंस्पेक्टर क्राइम डीके चौधरी और क़स्बा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार लापता हरिगोविंद पूछताछ करने क्रशर पर पहुँचे तो इलाके में अजीब से दुर्गंध आ रही थी।पुलिस मौक़े पर छानबीन कर ही रही थी।इस दौरान क्रशर से सटे एक बंद पड़ी गहरी खदान से दुर्गंध आने पर पुलिस ने खदान में उतरकर देखा तो वहां एक सड़ी गली लाश पड़ी थी।मौक़े पर पहुंचे हरिगोविंद के परिजनों ने शव की शिनाख्त हरिगोविंद के रूप में की।पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।वही सूचना पाकर मौके पर पहुची फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।इस बाबत इंस्पेक्टर क्राइम डीके चौधरी ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है।संबंधितों से पूछताछ की जा रही है।तहरीर मिलने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।