विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धोरपा निवासी युवक का शव बीते शनिवार को गॉव पहुँचते ही कोहराम मच गया।मृतक युवक राम मूरत उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र हीरा सिंह गोंड अपने घरेलू व्यवस्था को ठीक करने के लिए पिछले तीन माह से बैंगलोर काम करने गया था।जसका निधन बीते शुक्रवार की रात करीबन 10:00 बजे बंगलौर में ही एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया।मौके पर मौजूद मृतक के पिता हीरा सिंह गोंड ने बताया कि सेल फोन पर सिर्फ हमें यह बताया गया था कि आपके लड़के को पैर में दर्द है जिसका उपचार एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।गुरुवार को इलाज के दौरान उसके शरीर में सूजन होने लगी और शुक्रवार को फोन आया कि आपके लड़के की मौत अस्पताल में हो गई है।बेटे का शव गांव तक लाने के लिए किसी तरह ठेकेदार से मिन्नत करने के बाद लड़के का पार्थिव शरीर हमारे घर तक पहुंचाया गया।उक्त ठेकेदार या कंपनी के द्वारा किसी भी तरह की कोई आर्थिक लाभ परिजनों को नहीं दिया गया।पार्थिव शरीर रविवार को भोर में गांव पहुंचा। पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव का पुरा टोला गमगीन माहौल में बदल गया।सुबह गांव के लोगो कि उपस्थिति में पार्थिव शरीर को शव पेटी से बाहर निकाला गया।इस मौके पर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप कुमार, भाजपा नेता रामखेलावन गोड, बलवंत सिंह यादव, उपेंद्र यादव, रामेश्वर यादव, बिनोद कुमार, रामसूरत, कपिलदेव गुप्ता, राज कुमार यादव, शिवसागर गुप्ता, महेंद्र यादव, आनंद यादव आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।