विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 18 साल की उम्र पार कर चुके युवक युवतियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।इस मौके पर जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार मास्टर ट्रेनर अमर सिंह ने विद्यालय के ग्राउंड में मौजूद छात्र व छात्राओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत संबोधन के पूर्व जोरदार नारा “हम इस देश के मतदाता है, वोट डालना आता है” जैसे नारों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कहा कि मतदाता बनने के लिए वह समय आ गया है।जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गई है वह मतदान करने के लिए मतदाता सूची में नाम बढाए। इसके लिए फॉर्म 6 को भरकर जमा करें तथा फॉर्म सात और आठ पर भी प्रकाश डाला गया।वर्तमान समय में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार के द्वारा 18 साल पार कर चुके नए युवाओं व युवतियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम लगाया जा रहा है।आप अपना नाम मतदाता सूची में आवश्यक जुड़वाएं तथा जो मृतक हो गए हैं अपना स्थान बदल लिए हैं उनका भी फॉर्म भरकर संशोधन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।ट्रेनर अमर सिंह ने कहा कि “आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराए” के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश ने “मतदान में भागीदारी बनो देश में उन्नति करो” से कार्यक्रम को संपन्न कराया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों छात्रों के अलावा शिक्षक अखिलेश द्विवेदी, अनिल विश्वकर्मा, उदित नारायण के अलावा सभी कर्मचारी, बीएलओ राकेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे।