म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड की सुपाचुआ और नवाटोला ग्राम पंचायत की सीमा पर लगे सोलर वाटर पंप के कई माह से खराब होने की वजह से लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने सोलर वाटर पंप के जल मरम्मत की मांग की है।म्योरपुर विकास खंड की नवाटोला और सुपाचुआ ग्राम पंचायत की सीमा पर नवाटोला चौराहे पर लगे सोलर वाटर पंप के कई माह से खराब होने के कारण लोगों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि सोलर वाटर पंप के मरम्मत के लिए कई बार कहा गया, लेकिन अभी तक उसकी मरम्मत नहीं हो सकी है।ग्रामीणों ने बताया कि सोलर वाटर पंप मरम्मत न होने की वजह से उन्हें काफी दूर पानी के लिए जाना पड़ रहा है।नवाटोला चौराहे पर रहने वाले ग्रामीणों ने कहा कि पंप करीब चार माह से खराब है और इसको बनवाने का नाम कोई नही ले रहा है।उन्होंने कहा कि चौराहा होने की वजह से यहां तमाम ग्रामीणों का आवागमन होता है।राहगीरों को भी पानी की सहूलियत हुआ करती थी, लेकिन खराब होने की वजह से उन्हें भी परेशानी उठानी पड़ रही है।ग्रामीणों करन केसरी, अनूप कुमार, अनुज, रामनाथ, रमेश, संतोष, रामराज आदि ने तत्काल सोलर वाटर पंप के मरम्मत की मांग की है।