विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। छठ महापर्व पर सन क्लब सोसायटी द्वारा सतत वाहिनी नदी के बीच धार में गंगा आरती का आयोजन किया गया।नदी के बीच बने स्टेज पर विद्वान ब्राह्मणों द्वारा गंगा आरती के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हजारों छठ व्रतियों ने पारन किया।इस दौरान क्लब के पदाधिकारी व सदस्य गण के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद थे।व्रत की हुई महिलाएं पारन करने के बाद घाट के सामने बना विशाल सूर्य मंदिर में स्थापित भगवान भास्कर के प्रतिमा का पूजन कर अपने घर परिवार व समाज के लिए सुख समृद्धि व किसी भी अनिष्ट से बचाव की कामना करते हुए अपने-अपने घरों को गई।छठ पर्व पर सन क्लब सोसायटी द्वारा स्थानीय विद्यालयों का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ ग्रुप टैलेंट शो, विंढमगंज टैलेंट शो का आयोजन किया गया था।पूरी रात एक से बढ़कर एक मनमोहक झाकियां का घाट पर मौजूद हजारों भक्त श्रद्धालुओं ने लुफ्त उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी प्रतिनिधि धीरज सिंह, पूर्व विधायक हरिराम चेरो, रामनरेश पासवान, वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी ने सामूहिक रूप से दीप प्रचलित कर किया।तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज बाहर से आए हुए झांकी के कलाकारों द्वारा विशाल हनुमान जी की प्रस्तुति देख भाव-विभोर हो गए।तत्पश्चात ग्रुप टैलेंट शो में प्रतिभा लिए बच्चों का निर्णय करने के लिए क्लब के द्वारा नामित पूरी टीम के सदस्य इंडियन बैंक के राज सर व क्लब के पूर्व अध्यक्ष अक्षेबर नाथ केसरी के द्वारा निर्णय में बताया गया कि टैलेंट शो के बच्चों में युपी टैलेंट ग्रुप प्रथम स्थान, लक्ष्य एकेडमी को द्वितीय स्थान, ग्रुप डांस के बच्चों को तृतीय स्थान दिया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामजी पब्लिक स्कूल क बच्चों द्वारा गणेश वंदना, सीएससी बाल विद्यालय बुटबेडवा बॉलीवुड रीमिक्स सॉन्ग, सरस्वती ज्ञान मंदिर वीरांगना लक्ष्मीबाई, सिटी पब्लिक स्कूल एजुकेशन थीम डांस, लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल संदेशे आते हैं, प्राथमिक विद्यालय सलैयाडीह डांडिया डांस, सरस्वती शिशु मंदिर खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी, एरिस्टो एकेडमी साइल कंजर्वेशन, कंपोजिट विद्यालय विंढमगंज राधा कृष्ण डांडिया पर एक से बढ़कर एक कलाओं का प्रदर्शन किया गया।
इसके पश्चात पूरी रात विंढमगंज टैलेंट शो का कार्यक्रम चलता रहा।कार्यक्रम में शामिल सारे बच्चों को क्लब द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान संकल्प सोसायटी के अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता सहित क्लब के समस्त पदाधिकारी व युवा जाबाज सिपाही के अलावा विकास कुमार शाक्य, झारखंड भवनाथपुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण राम, विकास स्वदेशी, बसपा के जोन इंचार्ज संजय गॉड के प्रतिनिधि रामविचार गौतम, शाहिद सहित तमाम लोग मौजूद थे।पूरी रात स्थानीय प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहा।