करमा (उमाकान्त मिश्रा)
करमा। करमा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत रविवार को विद्यापीठ एक्टिविटी क्लब सोनभद्र द्वारा सुभाष चंद्र बोस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता विभिन्न केंद्रो पर संपन्न कराई गयी।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे बच्चों मे काफी उत्साह देखने को मिला।प्रतियोगिता के संयोजक अंशुमन मौर्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के बीच सामाजिक जानकारी के साथ साथ शिक्षा और प्रतियोगिता के प्रति रूचि पैदा करना हैं।यह प्रतियोगिता पिछड़े क्षेत्रो के बच्चो को उचित मार्गदर्शन देगा, वही इसका मूल्यांक कर जल्द ही पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा जायेगा।बच्चों की रूचि और विश्वास भी अब प्रतिवर्ष बढ़ता हुआ नजर आ रहा हैं और सकारात्मक परिणाम भी नजर आ रहा है।इसमें विद्यापीठ एकेडमी कर्की माइनर सोनभद्र, मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज पापी, हंसवाहिनी इंटर कालेज कसया, राजा मेमोरियल जूनियर हाइस्कूल पगिया, सोनाचल इंटर कॉलेज घोरावल, सोनांचल जू0हाँ0 स्कूल शाहगंज, बाबा विहारी इंटर कालेज, भरक़वाह, डीपीएस पब्लिक स्कूल शाहगंज, स्वतंत्रता संग्राम रामकली देवी इंटर कॉलेज शाहगंज, कलावती देवी शिक्षण संस्थान पगिया, बाबू नंदन जू0हा0 स्कुल मधुपुर, बद्री नारायण चौहान इंटर कालेज गौरहि, राणा प्रताप इंटर कालेज लोहरा के छात्र विभिन्न केन्द्रों पर प्रतिभाग किये।यह परीक्षा काशी प्रसाद मौर्य (प्रधानाचार्य), सरोज कुमार (प्रधानाचार्य), उमाकांत मिश्रा (प्रधानाचार्य), बी एन यादव (प्रबंधक), रामफल मौर्य (प्रबंधक), जय हिन्द चौहान, संदीप कुमार, शैलेन्द्र कुमार,दीपक कुमार,प्रदुम्न मौर्य, मुन्नालाल, जियाउद्दीन, सुरेंद्र कुमार, राजेश भारती, संजय मौर्य, घनश्याम कुशवाहा, स्वारथ सिंह, रामअवध कुशवाहा, सुभाष पटेल, सुखनंदन, जसवन्त सिंह, अभिषेक मौर्य, अजय, बृजमोहन तिवारी, आशीष यादव, जय प्रकाश मौर्य, मुकेश मौर्य, संदीप सम्राट, पंकज मौर्य, सिपाही मौर्या, सुरेश मौर्य, सुरेंद्र पटेल समेत अन्य लोगो की सहयोग से संपन्न कराई गयी।