ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत भलुआ टोला निवासी एक माँ-बेटी को सड़क पर चप्पल से मारने व गाली-गलौज करने पर हड़कंप मच गया।मामले में पुलिस पीड़िता की तहरीर पर पिता-पुत्र और माँ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है।ओबरा थाना क्षेत्र के भलुआ टोला अटल नगर निवासी राधिका देवी पत्नी विजय कुमार ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 13 नवंबर की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे वह अपनी पुत्री नंदनी के साथ बाजार से वापस अपने घर जा रही थी।आरोप लगाया कि भलुआ टोला निवासी सुजीत साहनी पुत्र गुलाब साहनी भद्दी-भद्दी गाली देने लगे।पीड़िता राधिका देवी ने जब गाली देने पर विरोध किया तो इतने में सुजीत, उसके पिता गुलाब व माता रेखा एक जुट होकर गाली-गलौज व चप्पल से मारने लगे।वही शोर गुल सुनकर आस-पास के लोग, पीड़िता के पति विजय व उनका पुत्र राहुल भी मौके पर पहुच कर बीच बचाव करने लगे।इतने में सुजीत साहनी और उग्र होकर हाथ मे पहने चुल्ले से राहुल के सिर पर वार कर दिया।जिससे वह लहूलुहान होकर वही गिर गया।मौके पर भीड़ एकत्रित होता देख उक्त तीनों लोग जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।पुलिस ने पीड़ित राधिका देवी की तहरीर पर आरोपी सुजीत साहिनी उसके पिता गुलाब व माता रेखा के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506, 324 व अनुसूचित जाति एवं जनजाति की धारा 3(1)(द), 3(1)(घ), 3(2)(वीए) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई है।