विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। दुद्धी ब्लॉक के फुलवार में सांस्कृतिक मंच पर सोमवार को श्री जय भारती नाट्य कला परिषद द्वारा आयोजित पांच दिवसीय नाटय के मंचन का भव्य आगाज मुख्य अतिथि एवं समाज सेवी नगर पंचायत दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन ने फीता काट कर किया।श्री मोहन ने कहा कि विगत कई वर्षों से नाट्यकला के मंचन का आयोजन कराते रहना काबिले तारीफ है।इसके लिए मैं समिति को शुभकामनाएं देता हूँ।कहा कि ऐसे आयोजन जो समाज में जागृति देने का एक साधन भी है।नाटक को केवल मनोरंजन तक सीमित न रख कर उस नाटक की शिक्षा को अपने जीवन मे उतारें व उसको आत्मसात भी करें।समिति के संरक्षक डॉ विनय श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण कलाकारों में प्रतिभा की कोई कमी नही है।बस जरूरत है उन्हें उचित मंच की।मंचित नाटक का मुख्य बात यही है कि अच्छे कर्मो के परिणाम अवश्य ही अच्छे ही मिलतें हैं।
समिति के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने कहा कि नाट्यकला का मानव जीवन से गहरा नाता रहा है। बदलते परिवेश में इस कला को जीवंत बनाए रखने के लिए जनसहयोग जरूरी है।इससे सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध समाज को खड़ा करने में नाटक का बहुमूल्य योगदान होता है।समाजसेवी उदय शर्मा ने समिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि फुलवार जैसे छोटे गाँव में ग्रामीण कलाकारों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने का अवसर मिला जिसके लिए समिति का आभारी हूँ।वहीं उद्घाटन के मौके पर पहुंचे सोनांचल इंटर कालेज के प्रबंधक राजेश्वर श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीण कलाकारों को निखरने का मौका मिलता है।वहीं गॉव के लोगों का मनोरंजन के साथ-साथ नाटक के माध्यम से सिखने का भी मौका मिलता है।प्रथम दिवस नाटक का मन्चन बड़ी ही रोचकता से किया गया।इस शिक्षा प्रद नाटक के मन्चन को देखकर उपस्थित दर्शक आत्मविभोर हो गये।इस मौके पर उपेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र चंद्रवंशी, मनोज भारती, उपेंद्र श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष नन्दकिशोर गुप्ता, प्रकाश रावत समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पप्पू यादव ने किया।