डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित इंडियन बैंक के समीप सामाजिक कार्यकर्ता लल्लन मौर्या की अध्यक्षता में नेकी करें यहां रखें का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती कुमारी व समाजसेवी इंदु शर्मा द्वारा पूजा पाठ व नारियल तोड़कर किया गया।समाजसेविका इंदु शर्मा ने कहा कि नेकी करें यहां रखें का यह कार्य उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी व निर्धनता का जीवन व्यतीत कर रहे हैं ऐसे स्वाभिमानी तमाम लोग हैं, जो किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना चाहते वह यहां आकर अपने हिसाब से कपड़े समेत अन्य सामान ले सकते हैं।
इसकी पहल व पहले भी वर्षों से इस कार्य को कर चुके लल्लन मौर्या ने कहा कि नेकी करें यहां रखें माध्यम से घर में आवश्यकता से अधिक कोई भी व्यक्ति जरुरतमंदों के लिए वस्तुएं दान कर सकता है, जो भी यंहा वस्तुएं रखेगा उसे जरूरतमंद व्यक्ति अपने उपयोग में ले सकेंगे।उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास उपयोग से अधिक कंबल, शाल, स्वेटर, जैकेट, कुर्ता, पजामा, पेंट, शर्ट, बच्चों के कपड़े लैगी, कुर्ती, फ्रॉक, साड़ी, कांपी किताब, छाता बर्तन लाइट इत्यादि जो भी सामान हो, अथवा जो सामान उपयोग में नहीं आ रहा है, वह सभी सामान यंहा पर रख सकते हैं, ताकि जरुरतमंद लोगों तक वह कपड़े सहित अन्य सामान पहुंचे सके।इसको प्रारंभ करने का उद्देश्य है कि जरूरतमंद व्यक्ति जो किसी से मांग नहीं सकता वह व्यक्ति अपने जरूरत का सामान लेकर जा सकता है।इससे उसकी जरूरत पूरी होगी।सर्दी के मौसम में जिन लोगों के पास अतिरिक्त गर्म कपड़े हैं, या दान करना चाहते हैं, वह लोग यहां उन्हें छोड़ सकते हैं।इस दौरान अखिलेश पांडेय, सुभाष पाल, पवन शर्मा, मंगल जायसवाल, सभासद अवनीश पांडेय व सभासद प्रतिनिधि अंशु पटेल, डां, राकेश सिंह, उमा यादव, संजय मित्तल, शिवकुमार, रिशु जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।