डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर समेत स्थानीय क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम तथा श्रद्धा पूर्वक तरीके के साथ मनाया गया।बाजार व आसपास के क्षेत्रों में स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।नगर के बाजार स्थित भैरो हनुमान मंदिर में शनिवार को जय हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष रामनरेश पाठक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंदिर को झालर बत्ती फुल मालाओं से सजाकर पंडित जगरनाथ पांडेय द्वारा विधि विधान से हनुमान जी का पूजन कर सामूहिक सुंदरकांड पाठ तथा हनुमान चालीसा के पश्चात भजन कीर्तन रामायण व हनुमान जी की भव्य आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।समिति के अध्यक्ष श्री पाठक ने बताया कि विगत 11 वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को मंदिर में सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है इसी क्रम में हर वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है।सभी श्रद्धालुओं को श्री हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हनुमान जी का नाम लेने मात्र से कष्ट दूर हो जाते हैं।इस दौरान संजय मित्तल, दिनेश जैन, मुकेश जैन, संतोष त्रिपाठी, राजू शुक्ला, गिरीश त्रिपाठी, त्रिभुवन पांडेय, जगदीश तिवारी, सोनू पांडेय, आदि लोग मौजूद रहे।वंही सेक्टर बी हनुमान मंदिर में संतोष कुमार बबलू की अध्यक्षता में अखण्ड रामायण पाठ के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जंहा सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।