म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय रेंज परिसर में बुधवार को रेनुकूट वन प्रभाग के पौधशाला प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस मौके पर सभी रेंजो से आए लोगों को विस्तार से जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया।म्योरपुर रेंज परिसर में पौधशाला प्रबंधन कार्यशाला के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को नर्सरी की स्थापना एवं संरचना, बीज एकत्रीकरण, भण्डारण एवं उपचार, पौधशाला में पौध उगान एवं रोग प्रबंधन, स्थानीय प्रजातियों एवं ग्राफ्टेड पौधों का उगान, सिफ्टिंग एवं ग्रेडिंग, हाईटेक पौधशाला की स्थापना एवं प्रबंधन, पौधशाला अभिलेखीकरण तथा पौध ढुलान में सावधानियां आदि पर विस्तार से बताया गया।
प्रभागीय वनाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पौधों को तैयार करने से लेकर उनके रखरखाव और सभी चीजों का बेहतर ध्यान रखना होगा, तभी वह जाकर स्वस्थ्य पेड़ बनेंगे और पर्यावरण शुद्ध रख पाएंगे।उन्होंने कहा कि सभी को कार्यशाला में बताई गई बातों का ध्यान रखना होगा तभी जाकर कार्यशाला का उद्देश्य सफल होगा।कार्यशाला के दौरान म्योरपुर के एसडीओ डॉक्टर भानेन्द्र सिंह, पिपरी एसडीओ उषा देवी, म्योरपुर वन क्षेत्राधिकारी जबर सिंह, वन दरोगा विजेंद्र कुमार, शिवकुमार यादव, शकील, अनिल कुमार, गोविंद समेत रेनुकूट वन प्रभाग के सभी रेंजों के कर्मचारी मौजूद रहे।