म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड की गंभीरपुर ग्राम पंचायत के गोविंदपुर गांव में एक माह से ट्रांसफार्मर जले होने की वजह से आरओ प्लांट का संचालन बंद है।इससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जले होने के कारण उन्हें दूषित पेयजल का सेवन करना पड़ रहा है।जिससे लोग बीमारी की चपेट में आ जा रहे हैं।म्योरपुर विकास खंड की गंभीरपुर ग्राम पंचायत के गोविंदपुर गांव में एक माह से ट्रांसफार्मर जले होने की वजह से आरओ प्लांट का संचालन बंद होने से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन कर नाराजगी जताई।ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने संबंधित औद्योगिक संस्थान के लोगों को इसकी जानकारी दे दी है, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नही बदला जा सका है।प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग के लोगों को भी ट्रांसफार्मर जले होने की जानकारी है, लेकिन इसे बदले जाने का कोई उपाय नहीं हो रहा है।ऐसे में उन्हें दूषित पेयजल का सेवन करना पड़ रहा है।कहा कि फ्लोराइड प्रभावित गांव में एनजीटी के निर्देश के बाद आरओ प्लांट की स्थापना की गई थी, लेकिन अब करीब एक माह से उन्हें दूषित पेयजल का सेवन करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बरसात के बाद दूषित पेयजल के सेवन से हो रही बीमारियों को लेकर भी नाराजगी जताई।ग्रामीणों ने तत्काल ट्रांसफार्मर बदलकर आरओ प्लांट के संचालन की मांग की।इस मौके पर रामलाल, रामसजीवन, संजय, राजकुमार, जागसाह, फुलपति, राजकुमारी समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।