सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर इन दिनों शराब तस्करी का धंधा रुकने का नाम नही ले रहा।मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बीती रात्रि लगभग ढाई बजे सोनभद्र पुलिस व आबकारी विभाग ने मारकुंडी स्थित वीर लोरिक पत्थर के समीप से ट्रक में छिपाकर तस्करी हेतु ले जाई जा रही 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।पुलिस से बचने के लिए शराब की पेटियों के ऊपर सूती कतरनों की बोरियां रखी हुई थी।बरामद शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई गई है।पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की पंजाब से ट्रक में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर तस्करी हेतु छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश ले जाई जा रही है।सूचना पर पुलिस टीम ने मारकुंडी पर घेराबंदी कर ट्रक को रोक जब तलाशी लिए तो उसमें 300 पेटी में कुल 2700 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार कर लिया।वही पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक अदद एन्ड्राएड मोबाइल व फर्जी बिल्टी, ई-वे बिल, टैक्स इनवाइस व वेस्टेज काटन भी बरामद किया है।गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम अनमोल पुत्र सतपाल निवासी क रोहतक हरियाणा बताया।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरे पास जो सूती कतरन की रसीद एवं बिल्टी है उसे चेकिंग के समय धोखा देने के लिए फर्जी बनवाया गया है।मैकडॉवेल नंबर-1 अंग्रेजी शराब जो पंजाब राज्य में विक्री हेतु वैध है, उसे वर्तमान समय में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों विधानसभा चुनाव को देखते हुए ऊंचे दाम पर बेचने हेतु मेरे वाहन स्वामी (अज्ञात) ने ही दिनांक 04.11.2023 को ट्रक में लोड करके अम्बाला (पंजाब) से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर एवं मध्यप्रदेश के सीधी ले जाने हेतु दिया था।इसके लिए मुझे मजदूरी के अतिरिक्त माल को सही सलामत पहुँचाने पर इनाम के तौर अधिक पैसे देता हैं।पुलिस ने उक्त अभियुक्त सहित अज्ञात ट्रक स्वामी के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए अभियुक्त का चालान कर दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, एसओजी/सर्विलांस प्रभारीनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक रोहित कुमार, रविनन्दन, अफजल सिद्दीकी, राबर्ट्सगंज कस्बा चौकी प्रभारी रामसिंहासन शर्मा, हे0का0 शशिप्रकाश सिंह, अमर सिंह, सतीश सिंह, प्रकाश सिंह, कांस्टेबल रीतेश सिंह पटेल, प्रेम प्रकाश चौरसिया, नन्दलाल राम, संदीप कुमार, अजय मौर्या व रमेश गौड़, चालक सतीश साह शामिल रहे।इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पुलिस टीम को रुपये 15000/ के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।