विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार के कस्बे में स्थित कंपोजिट विद्यालय में सरकार द्वारा छात्र व छात्राओं को दोपहर में मिलने वाला मध्यान्ह भोजन को बनाने के लिए गैस सिलेंडर का उपयोग करना अनिवार्य किया गया है फिर भी मध्यान भोजन बना रही रसोइयों द्वारा लकड़ी व विद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा फेके गए किताब कॉपी के पन्नों को एकत्रित करके जलाकर बनाने पर स्थानीय लोगों में प्रधानाचार्य के प्रति आक्रोश देखा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरनाकछार ग्राम पंचायत भवन से लगा कंपोजिट विद्यालय में छात्र-छात्राओं को मिलने वाले मध्यान भोजन को गैस सिलेंडर की जगह पर लकड़ी व विद्यालय में बिखरे किताब कॉपी व कूड़ा करकट को जलाकर बनने पर स्थानीय लोगों में प्रधानाचार्य के प्रति आक्रोश देखा गया। स्थानीय लोगों ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कंपोजिट विद्यालय हरनाकछार के प्रधानाचार्य इसी गांव के रहने वाले हैं, इनके द्वारा विद्यालय में मनमानी तरीके से पठन-पाठन व सरकार के मंशा के विपरीत काम किया जाता है परंतु बार-बार कहने के बाद भी ग्रामीणों का नहीं सुना जाता है जिसका नतीजा है कि आज रसोइया द्वारा मध्यान भोजन लकड़ी व स्कूल के ग्राउंड में बिखरे किताब कॉपी के पन्नो को एकत्रित कर बना रहे मध्यान भोजन का वीडियो बनाकर वायरल किया गया है।ऐसे प्रधानाचार्य के खिलाफ तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं का भविष्य अंधकार में न रहे।वही प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी ने सेल फोन पर कहा कि विद्यालय में दो गैस सिलेंडर रखा हुआ है फिर भी न जाने किसके कहने पर रसोइयों के द्वारा लकड़ी व कूड़े करकट पर रोटी पकाया जा रहा है यह विद्यालय के प्रधानाचार्य ही बता सकते हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार गुप्ता ने सेल फोन पर कहा कि रसोइयों द्वारा लकड़ी व कूड़े करकट पर पकाया जा रही रोटी वह खुद खाने के लिए बना रही हैं, छात्रों और छात्राओं के लिए बनने वाला मध्यान भोजन गैस सिलेंडर पर ही बनाया जाता है।खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी महेंद्र मौर्य ने सेल फोन पर कहा कि कंपोजिट विद्यालय हरनाकछार में मध्यान भोजन गैस सिलेंडर पर नहीं बना करके लकड़ी व कूडे करकट पर बनाने की शिकायत हमारे तक मिली है, मैं अभी मीटिंग में जा रहा हूं आने के बाद इसकी जांच कर दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।