ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुण्डी के टोला खैरटिया के ग्रामीणों ने स्थानीय ओम चौराहे पर रविवार को भारी वाहनो के आवागमन पर रोक लगाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे शिवदत्त दुबे ने बताया कि गांव की यह एक मात्र सडक जो सिंगल बना हुआ है।इस मार्ग पर लगातार भारी वाहन परियोजना की राखी बँधी से ओवर लोड राख लादकर तेज स्पीड मे धूल उड़ाते हुए चल रहे है जिससे मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साथ ही पूरे गांव मे प्रदुषण फ़ैला रहे है जिससे ग्रामीणों का जीना दुभर हो गया है।वही भारी वाहनो के आवागमन से साईकिल एवं मोटर साईकिल से चलने वाले राहगीर अक्सर गिरकर चोटहिल हो जा रहे है।कामेश्वर प्रजापति ने बताया कि गांव की सिंगल सड़क पर भारी वाहन के चलने से सड़क पर काफ़ी गड्ढे हो गए है।बताया की गांव की सड़क बड़ी वाहनों के मानक के अनुसार नहीं बनाई जाती इसलिए उन्होंने जिला प्रशासन से ओवर लोड बड़े वाहनो के आवागमन पर जल्द ही रोक लगाने की मांग किया है, अन्यथा की स्थिति मे समस्त ग्रामीण बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।प्रदर्शन करने वालो मे मुख्य रूप से दीपक जायसवाल, जयप्रकाश यादव, चंदन जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, सिद्धार्थ वर्मा, अंकुर पांडे, मनोज सिंह खरवार, दीपक खरवार, प्रिंस जायसवाल, डॉ बीएन पांडे, ओपी राय, श्रीकांत केसरी, फूलचंद जायसवाल, शिवनाथ पाल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे l