डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। राज्यस्तरीय श्री अन्न महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे प्रगतिशील किसानों की बस को चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।चोपन व कोन ब्लाक के 50 किसान बस से श्री अन्न के खेती की तकनीक सीखने के लिए रविवार को लखनऊ कार्यक्रम में शामिल होंगे।शनिवार को कृषि विभाग द्वारा कोन व चोपन ब्लाक के विभिन्न क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक गांवों से 50 प्रगतिशील किसानों को बस में बैठाकर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में शामिल होने के लिए ले जा रहे बस को वैष्णो मंदिर के समीप बाड़ी में हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ ने कहा कि प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने लिए प्रदेश स्तर पर कार्यशाला का आयोजन लखनऊ में होना सुनिश्चित हुआ है जंहा मोटे अनाज जैसे सांवा, कोदो, ज्वार, बाजरा, रागी, कंगनी, की खेती और इनसे तैयार होने वाले खाद्य सामग्री बनाने की तकनीक के लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा।हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए भोजन में मोटा अनाज खाना लाभदायक होता है।किसानों के साथ लखनऊ जा रहे चोपन ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) पंकज यादव ने बताया कि आत्मा योजना के तहत प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में चोपन व कोन ब्लाक के 50 प्रगतिशील किसान शामिल होने जा रहे हैं।लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में किसानों को विशेष रूप से प्रशिक्षण और तकनीकी जानकारी मिलेगी।किसानों को मोटे अनाज से खाद्य सामग्री तैयार करने, इसके बाजार में बिक्री से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त होगी।इस दौरान प्राविधिक सहायक कृषि रंजीत प्रजापति, टाटा चौधरी, गीता माली, गुलाब आदि लोग मौजूद रहे।