बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। रेनुकूट-बभनी मार्ग पर थाने के पास बने ब्रेकर पर शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे तेज रफ्तार से आ रही बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बाईक सवार युवक की मौत हो गई।बाईक सवार समूह में कार्य कर रहा था।जानकारी के अनुसार बासदेव 26 पुत्र बुधन गोंड निवासी कुल्लूडीह थाना सनावल छत्तीसगढ़ अपने कमरे से निकल कर बाईक से बभनी की तरफ जा रहा था।जैसे ही बभनी थाने के समीप ब्रेकर पर पहुंचा रफ्तार तेज होने के कारण बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई।बाईक के पलटने से युवक को सिर पर, चेहरे पर तथा एक आंख फूट गई।आवाज़ सुनकर थाने की पुलिस दौड़कर पहुंची तो बासदेव छटपटा रहा था।उप निरीक्षक सुनील कुमार पुलिस के साथ घायल युवक को जीप से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।युवक के मोबाइल से पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दिया।शव को अस्पताल में ही पुलिस ने सुरक्षित रखवा कर घरवालों की प्रतीक्षा कर रही है।लोगों का कहना है कि अगर बासदेव हेलमेट लगाया होता तो शायद उसकी जान बच जाती।हेलमेट न लगाने की वजह से उसकी जान चली गई।उप निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि घरवालों का इंतजार किया जा रहा है जैसे ही परिजनों द्वारा तहरीर मिलती है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।
असुरक्षित ब्रेकर बना दुर्घटना के कारण
बभनी। शुक्रवार को अनियंत्रित मोटर साइकिल से नीचे गिरे युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।बभनी थाने के सामने रेणुकूट बीजपुर मार्ग, चपकी बभनी मार्ग और बभनी से रेणुकूट तीनों मार्ग पर ब्रेकर बने हैं।बने ब्रेकर असुरक्षित है जो कि दुर्घटना के कारण बन रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही है कि सड़क पर बने ब्रेकर पर सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है।