सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– डीएम व एसपी के निर्देश पर राबर्ट्सगंज में टोटो के खिलाफ चला अभियान
सोनभद्र। शहर में नियम विरुद्ध धड़ल्ले से चल रहे टोटो पर प्रभावी रोक लगाने के लिए परिवहन, यातायात और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है।प्रशासन के इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।चेकिंग के दौरान 38 टोटो सीज करते हुए 72 वाहनों का चालान कर दिया।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर राबर्ट्सगंज शहर में नियम विरुद्ध टोटो का संचालन करने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।शहर में निर्धारित रूट का पालन न करने वालों, बगैर रजिस्ट्रेशन, अत्यधिक सवारी व कम उम्र के चालकों द्वारा टोटो का संचालन करने वालों के विरुद्ध कागजातों की जाँच सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन धनवीर यादव, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश्वर यादव, सीओ ट्रैफिक विनोद कुमार सिंह, यातायात प्रभारी अमित सिंह व टीएसआई राजेश सिंह यादव द्वारा संयुक्त रूप से की गई।शुक्रवार को बढ़ौली चौक पर अचानक प्रशासन पहुंच कर सभी टोटो को रोकवा कर जाँच पड़ताल शुरू हुआ तो टोटो संचालकों में हड़कंप मच गया।तमाम चालकों के टोटो का रजिस्ट्रेशन ही नहीं था।जिसे अवैध मानते हुए प्रशासन ने 38 टोटो को सीज किया।इसके साथ ही 72 वाहनों का चालान किया गया।एआरटीओ धनवीर यादव ने बताया कि बिना नंबर आवंटित किये विक्रय करने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठान के खिलाफ भी जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। नियम विरुद्ध संचालन करने वालों के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की गई है।यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।