चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। स्थानीय विकासखंड के ब्लॉक सभागार में गुरुवार को विकासखंड के समस्त संकुल शिक्षक एवं एआरपी द्वारा गोद लिए गए विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक की गई।बैठक में विद्यालयों को 31 दिसंबर 2023 तक निपुण बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की प्रगति की समीक्षा की गई।इसी क्रम में उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान सोनभद्र द्वारा विद्यालयों को जीवंत बनाने के क्रम में विद्यालय में घंटी बजाते हुए शिक्षण कार्य करना, निपुण लक्ष्य एप का पोस्टर लगाना, निपुण लक्ष्य में वर्णित लक्ष्यो के अनुसार बच्चों का शिक्षण करना, निपुण लक्ष्य एप द्वारा आकलन करना, निपुण संवाद पर चर्चा करना, प्रभावी संवाद पर चर्चा करना, प्रिंट रिच पदार्थ के प्रभावी प्रयोग, शिक्षण योजना के साथ कक्षा शिक्षण, शिक्षक डायरी नियमित भरने और प्रत्येक शनिवार को अग्रिम सप्ताह के शिक्षक डायरी का अवलोकन संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा करना, शासन द्वारा दिए जा रहे शिक्षकों से संबंधित क्विज की पूर्ति समय करना, इसमें शिक्षक एवम प्रधानाचार्य के बीच आत्मीय संबंध विकसित होना है उसके अनुसार करना, 5प्वाइंट टूल किट पर भी चर्चा की गई।मिशन जनसंपर्क अंतर्गत बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए समस्त अध्यापकों को प्रतिदिन पांच अविभावको से संपर्क करने, दीक्षा एप का प्रयोग करने के साथ-साथ उसमें दिए गए क्यूआर कोड से पाठ का शिक्षण करना, माता उन्मुखीकरण प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए, लोकेटेड आंगनबाड़ी स्थित है उनसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिवार्य रूप से माता शिक्षक उन्मुखीकरण करण का आयोजन करें, विद्यालय में टीएलएम निर्माण प्रभावी बनाएं, विद्यालय में स्मार्ट बोर्ड टैबलेट और स्मार्ट टीवी जहां भी उपलब्ध कराए गए हैं वहां के शिक्षक अपने विद्यालयमें प्राप्त संसाधनों का प्रभावी प्रयोग करें, बच्चों की उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण में एक आयाम स्थापित हो रहा है।उप शिक्षा निदेशक महोदय ने आह्वान किया कि हम सब मिलकर निश्चित समय तक विकासखंड चोपन को निपुण बनाने की दिशा में कार्य करें जिससे समय से अपना विकासखंड चोपन निपुण घोषित हो सके।बैठक में उपस्थित खंड विकास अधिकारी महोदय द्वारा भी निपुण विद्यालय और निपुण लक्ष्य पर चर्चा किया गया।विद्यालय में गुणवत्ता भी उनके द्वारा परखी जा रही है, जिस क्रम में बिल्ली मारकुंडी के विद्यालय की उन्होंने सराहना की वहीं पर जिन विद्यालयों का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं है, उसका उन्होंने आह्वान किया कि आप मिलकर अपने विद्यालय की गुणवत्ता को अच्छा करें।जिससे कि समाज में एक अच्छा संदेश जाए कि विद्यालय हमारा बदल रहा है।अब यहां पर जो शिक्षण व्यवस्था है वह प्राइवेट विद्यालय को भी टक्कर दे रहा है।पंचायती राज की तरफ से विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है, जिस परिवेश हमारे विद्यालयों का अच्छा हो रहा है।खंड शिक्षा अधिकारी चोपन द्वारा भी शिक्षकों से आह्वान किया गया कि आप अपने विद्यालय को समय से संचालित करें।बच्चों के गुणवत्ता यदि काम है तो ऐसे बच्चे उपचारात्मक शिक्षा की श्रेणी में है उनका उपचार आत्मक शिक्षण नियमित रूप से किया जाए।बच्चों को जो गृह कार्य दिया जा रहा है इसका नियमित जांच किया जाए। प्रिंट रिच पदार्थ के साथ-साथ शिक्षक संदर्शिका के माध्यम से शिक्षण किया जाना है उसके अनुसार शिक्षण करें। जिससे कि एक बेहतर शिक्षा का वातावरण विद्यालय में बने ।जो बच्चे विद्यालय नहीं आ पा रहे हैं।उनके गार्जियन को जागरूक करने की आवश्यकता है।हम सब मिलकर में काम करते हुए अपने विद्यालय को निपुण बनाएं।एस आर जी विद्या सागर ने भी अपने अनुभवों को साझा कर शिक्षकों के अच्छे कार्यों की सराहना की गई।सक्षम विद्यालय को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।अंत में सभी शिक्षकों ने विकासखंड चोपन को निपुण बनाने के लिए शपथ ली।आज के इस कार्यशाला में विकासखंड चोपन के चारों एआरपी खंड, शिक्षा अधिकारी चोपन, प्रथम चरण में निपुण बनने वाले सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, संकुल शिक्षक उपस्थित रहे।इसके साथ ही आज की बैठक का समापन किया गया।