डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने शनिवार को डाला नगर में आयोजित श्रीरामलीला में पहुंच कर भगवान राम दरबार की आरती कर रामलीला का शुभारम्भ किया।इस दौरान सुबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने कहा की रामलीला मंचन हमारी प्राचीन संस्कृति व परंपराओं को संजोए हुए हैं इसके आयोजन से सामाजिक एकता और आपसी प्रेम मजबूत होता है।बड़ों तथा छोटों के प्रति संस्कारों के साथ आदर व सम्मान का संदेश मिलता है।
उन्होंने रामलीला का सजीव मंचन देखकर कलाकारों की प्रशंसा की।कहा कि रामलीला कलाकार अपने किरदार को महीनों मेहनत कर अपनी भूमिका को जीवन्त व सजीवता प्रदान करते हैं।बताते चलें कि स्थानीय नगर में विगत पचास वर्षों से अधिक समय से प्रत्येक वर्ष होने वाले श्री रामलीला महोत्सव कार्यक्रम में सप्तमी तिथि को बहुत ही भव्य मंचन किया गया।इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हनुमान सिंह, भैरो प्रसाद जायसवाल, संतोष अग्रहरि, राजकुमार, अजय, विजय, शारदा, आशीष आदि आदि लोग मौजूद रहे।