ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
– नगर में महासफाई अभियान की हुई शुरुआत
ओबरा। मां दुर्गा पूजा और विजयदशमी के त्यौहार को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने नगर में लगने वाले पूजा पंडालों और रामलीला मैदानों के आस पास सफ़ाई के महाअभियान की शुरुआत कर दी है।इसके अलावा पंडालों और रामलीला मैदानों तक जाने वाले छोटे बड़े सभी मार्गों की मरम्मत कराई जा रही है ताकि पूजा पंडालों में जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक़्क़तों का सामना न करना पड़े।बुधवार को नगर के वार्ड आठ लाल बहादुर शास्त्री से सफ़ाई महाअभियान की शुरुआत की गई।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी और प्रतिनिधि श्रवण कुमार, सभासद राहुल श्रीवास्तव मौक़े पर मौजूद रहे।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाना नगर पंचायत प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।बताया कि मां दुर्गा पूजा, विजयदशमी और दीपावली के त्यौहारों को देखते हुए पूरे नगर में महासफाई अभियान की शुरुआत हुई है।इस अभियान के तहत सभी वार्ड में बड़े पैमाने पर सफाई का काम कराया जाएगा।प्राथमिकता के आधार पर नगर को स्वच्छ एवं साफ रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा।जिसके लिए सभी सफाई नायक को निर्देशित कर दिया गया है।मौके पर मौजूद सभासद राहुल श्रीवास्तव ने नगरवासियों से अपील किया कि वह अपने आस पास गंदगी न करें।घर के कूड़े को निर्धारित स्थल पर ही फेंके।लोगों के सहयोग के बिना नगर को स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता है।कहा कि गंदगी से कई तरह की बीमारियां पनपती है।इससे लोग बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं और उन्हें काफी परेशानी होती है।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, संदीप सिंह, मुकेश जयसवाल, सभासद राकेश मिश्रा मौजूद रहे।