म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया।चिकित्सकों के पैनल ने दिव्यांगजनों की जांच कराकर प्रमाण पत्र बनाया।इस मौके पर ब्लॉक की 72 ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उमड़े।म्योरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का आयोजन किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाया।दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के दौरान दिव्यांग विभाग के नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सूबेदार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेंद्र बिंद, आंख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नफीसुल रहमान ने सभी दिव्यांगजनों का जांच कर प्रमाण पत्र बनाया।सीएचसी अधीक्षक डॉ राजन सिंह ने बताया कि प्रमाण पत्र जिनका भी बना है, उन्हें कुछ दिनों बाद मिल जाएगा।उन्होंने कहा कि जिनका रजिस्ट्रेशन कराया गया है, उनके लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के बारे में भी बताया जाएगा।उद्घाटन के दौरान ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने कहा कि लोगों की सुविधा को देखते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिविर लगाने का अनुरोध किया था, जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने शिविर का आयोजन किया है।शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग के चंचल यादव, अजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद, दिव्यांग कल्याण विभाग के विवेक कुमार, सुधीर कुमार, प्रेमचन्द्र यादव, हरिगेंद, वीरेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।